एंजलिना लीना हॉस्पिटल की सेवा हो रही वरदान साबित, मरीजों की सेवा के लिए डॉक्टर रहते हैं तत्पर

रज़ा सिद्दीकी

गया (संज्ञान न्यूज) गया में पहली बार ऐसा हुआ है। गरीब मरीजों के लिए एंजलीना लाइफ केयर हॉस्पिटल वरदान साबित हो रहा है गीता देवी उम्र 30 वर्ष इटमा गया के रहने वाली जो काफी गरीब परिवार से हैं। जिनका एचबी 5 ग्राम एवं पेट की बड़ी आत फटा हुआ एवं काफी गंभीर अवस्था में एंजलीना लाइफ केयर हॉस्पिटल मानपुर गया में लेकर पहुंचा हॉस्पिटल के डॉक्टर उपेंद्र कुमार एमबीबीएस एमएस के द्वारा बताया गया की स्थिति काफी खराब है मरीज का इसे जल्द से जल्द ऑपरेशन करना पड़ेगा ऑपरेशन काफी टॉप थी फिर भी सारी व्यवस्था के साथ डॉ उपेंद्र कुमार के द्वारा ऑपरेशन किया गया और जान बचा लिया गया मरीज बिल्कुल ठीक है।


गया में पहली बार डॉ उपेंद्र के द्वारा नसबंदी किया हुआ मरीज का द्वारा नसबंदी के ऑपरेशन के द्वारा ओपन कर फुल पेलोपियन ट्यूब को काटकर + जोड़ा गया ताकि दोबारा बच्चा हो सके ऑपरेशन का नाम पोलो पी एन रिकनालाइजेशनहै मरीज का नाम गुड़िया देवी उम्र 27 वर्ष किया गया की निवासी है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: