कोरोना काल के बाद पहली बार निकलने वाले इस शोभायात्रा में कोने कोने से आएंगे कलाकार

रज़ा सिद्दीकी
गया (संज्ञान न्यूज) भगवान विष्णु की नगरी गयाधाम राम नवमी पूजा के अवसर पर इस बार भव्य एवं दिव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी ।कोरोना काल के बाद पहली बार निकलने वाले इस शोभायात्रा में भारत वर्ष के कोने कोने से आये कलाकारों के जत्थों के द्वारा भव्य एवं दिव्य झांकियों का नजारा पेश करेगें।इस बार घोड़े हाथी, बैलगाड़ी, के अलावे इस बार बाबा का बुलडोजर रहेगा आकर्षण का केंद्र।

उक्त जानकारी श्री रामनवमी पूजा समिति के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर दिया।उक्त प्रेस वार्ता में कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह, अध्यक्ष कौशेलेन्द्र नारायण सिंह, मणिलाल बारिख, नवीन कुमार वर्मा, कृष्ण प्रसाद वैश्यकीयार,ओमप्रकाश सिंह आदि ने सम्बोधित किया म