राजापुर चौराहा चौकी के पास बना दिया है टैक्सी डग्गामार अड्डा जिससे हाईवे पर आए दिन लगती रहती है जाम चौराहे परआने जाने में लोगों को होती है दिक्कत।

उमा पाल वर्मा।
लखीमपुर (संज्ञान दृष्टि ) खीरी राजापुर चौकी चौराहे पर डग्गामार टैक्सी का जाम लगा रहता है यह रोड बालाजी मंदिर लखीमपुर शहर से लगी हुई है यहां पर भक्तगण दर्शन के लिए अपने परिवार वह बच्चों के साथ जाया करते हैं आसाम रोड से जुड़ा हुआ है डग्गामार टैक्सी वालों की जाम से मंदिर पर जाने वाले भक्तगणआम जनता को परेशानी होती है क्योंकि यह रोड हाईवे रोड है यहां पर बड़ी गाड़ियां रफ्तार से निकला करती हैं डग्गामार टैक्सी वालों के जाम व भीड़ के कारण कोई भी भविष्य मेंदुर्घटना हो सकती हैइसका जिम्मेदार कौन होगा यहां के अधिकारी या टैक्सी स्टैंड के ठेकेदार कौन होगा जिम्मेदार |
