विशेष संचारी अभियान दस्तक पर आशा बहुओं का प्रशिक्षण हुआ

शैलेन्द्र गुप्ता

रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वास्थ्य विभाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर में विशेष संचारी अभियान दस्तक के लिए आशा बहुओं का प्रशिक्षण स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शुरू हुआ जिसमें 24 आशा बहुएं उपस्थित रही इस प्रशिक्षण में अधीक्षक डॉ सत्यपाल सिंह ने बताया की सभी आशा बहुओं को 15 से 30 अप्रैल तक घर घर जाकर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए विशेष सन्देश देना है तथा लोगों को जागरूक करना है जिसके अंतर्गत बुखार के रोगियों की सूची, टीवी के रोगियों की सूची तथा12 साल से ऊपर के बच्चों की सूची जिनको कोविड-19 के नहीं लगे हैं उनकी पहचान कर कोविड-19 को से प्रति रक्षित करना है तथा मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना है इस प्रशिक्षण में ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी संदीप सिंह बीसीपीएम रामेश्वर हेल्थ सुपरवाइजर राम नरेश वर्मा उपस्थित रहे


विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह में नगर पालिका की ओर से आज वार्ड नंबर 9 गुरु नानक नगर में नालियों की सफाई एवं कूड़े करकट का सुरक्षित निपटान किया गया तथा एंटी लारवा का छिड़काव किया गया व मशीन द्वारा फागिंग की जाएगी इससे मच्छर जनित संचारी रोगों से लोग सुरक्षित रह सकेंगे

इसी क्रम में पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी डॉ उमाकांत सिंह ने बताया कि पशुपालन विभाग की ओर से आज पूरे जिले स्तर पर सुकर बाड़ों की सफाई का एवं उनमें छिड़काव किया गया । साथ ही विभिन्न स्थानों पर गोष्ठियों के माध्यम से सुकर पलकों को, मुर्गी पालन, बकरी पालन व अन्य रोजगारों की जानकारी दी गई ।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी /प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी डी एस अस्थाना ने सभी विभागों एवं जनमानस से अपील की कि सभी लोग अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए संचारी रोगों से खुद भी बचें तथा समाज को बचाएं |सभी लोग मच्छरदानी का उपयोग करें । कूड़े करकट का सुरक्षित निपटान करें ताकि मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम की जा सके ।
सभी विभाग स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर संचारी रोगों की रोकथाम में सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: