सी0बी0आर0एन0 आपदा विषय पर मॉक अभ्यास 18 अप्रैल को
(एसडीएम ऊँचाहार मॉक अभ्यास के प्रभारी/नोडल अधिकारी होगे एडीएम )
शैलेन्द्र गुप्ता
रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने सी0बी0आर0एन0 आपदा के विषय पर मॉक अभ्यास कराये जाने के लिए महाप्रबंधक, नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन लि0 ऊँचाहार रायबरेली को निर्देश दिये है कि 18 अप्रैल 2022 प्रातः 10 बजे आपके ऊँचाहार स्थिति संस्थान में सी0बी0आर0एन0 आपदा विषयक मॉक अभ्यास का आयोजन किया जाना है। उक्त मॉक अभ्यास में आपके संस्थान के अधिकारी/कर्मचारी सहित सम्पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें। माॅक अभ्यास के प्रभारी/नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी ऊँचाहार होगें।