ग्राम पंचायत जंगल नंबर 11 में धूमधाम से मनाया गया डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती

मतीन उस्मानी


फूलबेहड़ खीरी(संज्ञान न्यूज़)ग्राम पंचायत जंगल नंबर 11 , विकास खंड फल, फूलबेहड़ तहसील लखीमपुर, जनपद-खीरी मे आज *14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई* और ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख, नामित अधिकारी एडीओ पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी, क्षेत्रीय लेखपाल,कोटेदार,स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत सदस्य,बीडीसी,सहित बहुत से लोग उपस्थित हुए जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया जिसमें आम जनमानस को लेखपाल जी द्वारा बताया गया की ग्राम पंचायत को–
स्वच्छ पेयजल के लिए पानी की टंकी निर्माण हेतु भूमि के प्रस्ताव व खेल मैदान एवं अंत्येष्टि स्थल निर्माण और जूनियर हाई स्कूल का भवन निर्माण कराने हेतु प्रस्ताव लाया गया जिसको आम जनमानस में सर्वसम्मति से स्वीकार किया और शीघ्र निर्माण कराने के लिए सभी लोग सहमत भी हुए।


गांव के जागरूक नागरिक श्री नायब ने प्रमुख जी से व प्रभारी अधिकारियों से अनुरोध की है की गांव को नदी कटान का खतरा है जिसके लिए ठोकरो का निर्माण कराया जाना आवश्यक है प्रमुख जी द्वारा आश्वासन भी दिया गया।


हम अपनी सम्मानित जनता को आश्वासन देना चाहते हैं की ग्राम पंचायत में विकास कार्य होते रहेंगे आप सबका सम्मान होता रहेगा और काम भी होता रहेगा किसी प्रकार की समस्या के लिए इतवार सोमवार को ग्राम पंचायत में जनता दर्शन में बैठकर मिल सकते हैं आप सबकी अपनी सेवादार ।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: