जयकारों के साथ निकला हनुमानजी की शोभायात्रा

राकेश अग्रहरी

महराजगंज/बृजमनगंज (संज्ञान न्यूज़) ।स्थानीय नगर पंचायत बृजमनगंज मे शनिवार हनुमान जयंती पर बजरंग दल संगठन के युवा नौजवानों द्वारा ठाकुर द्वारा परिसर से नगर भ्रमण के लिए हनुमानजी की सुंदर झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गई।जिसमें कस्बे के नौजवानों सहित जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।पूरा नगर जयश्रीराम के नारों से गूंज रहा था।

हनुमानजी का डोला काली मंदिर चौराहे से कालेज रोड होकर रामलीला पडाव तक वहां से डाकघर रोड होते हुए स्टेशन रोड ठाकुर द्वारा हनुमान मंदिर पर पहुंचा।जहां स्थानीय ब्यापारियों द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम रखा गया है तथा शाम को प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा।कस्बे में जगह जगह पर जलपान की ब्यवस्था स्थानीय लोगों ने किया था।उ.प्र.ब्यापार मंडल विधानसभा संगठन ने भी मुख्य चौराहे पर डोले के साथ चल रहे भक्तों को जलपान कराया।डालें मे स्थानीय अंकित जायसवाल, मनोज जायसवाल, अमित जायसवाल,शिवा जायसवाल,सूरज जायसवाल, रवि वर्मा, अनिल जायसवाल, सुवाष गुप्ता, प्रेम जायसवाल,सन्नी जायसवाल, गणेश जायसवाल पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं भावी चेयरमैन पद प्रत्याशी शशिभूषण अग्रहरि, जनप्रतिनिधि चेयरमैन प्रत्याशी दिलीप चौधरी,चेयरमैन प्रत्याशी राकेश जायसवाल,चेयरमैन प्रत्याशी विनोद जायसवाल, पू.जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र यादव,ब्यापार मंडल विधानसभा अध्यक्ष आशीष जायसवाल, उपाध्यक्ष जगदम्बा जायसवाल, मंत्री गौरव जायसवाल,उपाध्यक्ष गणेश जायसवाल, संगठन मंत्री विवेक कसौधन,श्याम प्रकाश जायसवाल सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: