प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चैरी एनिमल वेलफेयर की तरफ़ से रायबरेली ज़िला महिला चिकित्सालय में दिया गया कूड़ादान

शैलेन्द्र गुप्ता

रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के अंतगर्त चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा में ज़िला महिला चिकित्सालय रायबरेली में चैरी एनिमल वेलफेयर द्वारा महिला वार्डों में गन्दगी न हों पाये,इसी की देखते हुए सफाई की दृष्टि से कूड़ादान दिए गए।ताकि वार्ड परिसर को स्वच्छ रखा जा सके।

साथ ही साथ उपस्तिथ लोगों को व होस्पिटल स्टाफ व चेरी एनिमल वेलफेयर से सदस्य डॉली बिष्ट द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई व जागरूक किया गया की अपने आसपास सफ़ाई रखे व अपने जनपद को भी साफ रखने में सहयोग करे। चैरी एनिमल वेलफेयर बीते कई दशकों से रायबरेली के छुट्टा पशुओं की सेवा में दिन रात लगा हुआ हैव तमाम समाजसेवी कार्यों में सक्रिय भी है।
इस अभियान में साथ रहीं जुझारू सी.एम.एस. डॉ रेणु चौधरी, हॉस्पिटल मैनेजर मृणालिनी, डिस्ट्रिक्ट मैटरनल हेल्थ कंसलटेंट यासीन, डिस्ट्रिक्ट फैमिली प्लानिंग मैनेजर हिमांशु
व चेरी एनिमल वेलफेयर टीम से विनय सिंह,वैशाली मिश्र,डॉली बिष्ट,संजय यादव,आदित्य मौर्य आदि साथ रहे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: