माला श्रीवास्तव बनीं जिले की नई डीएम

रायबरेली। जिले का नया डीएम माला श्रीवास्तव को बनाया गया है। यहां तैनात रहे वैभव श्रीवास्तव का तबादला कर दिया गया है। अभी उनको प्रतीक्षारत रखा गया है। शुभ्रा सक्सेना के तबादले के बाद 18 अगस्त 2020 को जिले में डीएम की कमान वैभव श्रीवास्तव ने संभाली थी। अच्छे कार्यों के साथ सीएमओ और सीडीओ प्रकरण की वजह से वह सुर्खियों में भी रहे।

अच्छे कार्यों के कारण वह करीब 20 महीने तक वह जिले में रहे। कोरोना काल में भी काफी सक्रिय रहे। चाहे वह अस्पतालों की व्यवस्था या फिर वहां मरीजों का इलाज का मामला रहा हो। अब विशेष सचिव आवास रहीं माला श्रीवास्तव को जिले का डीएम बनाया गया है। जल्दी ही उनके कार्यभार संभालने की उम्मीद जताई गई है।
उधर डीएम आवास पर वैभव श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत की और सहयोग के लिए उनका आभार जताया। दिनभर प्रशासनिक अधिकारी उनसे मिलकर सहयोग के लिए आभार जताते रहे। एसपी श्वलोक कुमार के अलावा एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, सीेएमओ समेत अन्य अधिकारी भी उनसे मिलने पहुंचे।