हर वर्ष की तरह इस वर्ष हनुमान जयंती के पावन पर्व पर जनपद लखीमपुर वासियों ने मनाया धूमधाम से हनुमान जयंती

मनोज वर्मा / मनोज गौड़

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़) आज दिनांक 16 अप्रैल 2022 को हनुमान जयंती का शुभ पावन पर्व जिसमें लखीमपुर जनपद वासियों ने व उच्चाधिकारियों भाजपा के पदाधिकारी नेता व आम नागरिकों ने संकट मोचन श्री बजरंगबली जी की जयंती धूमधाम से मनाते हुए चलाया परसाद रूपी भंडारे का लंगर और परसाद बांटते हुए साजे बाजे के साथ हनुमान चालीसा बजरंग बाण आदि के कीर्तन भजन बजाकर भक्ति की मिसाल कायम की वह हनुमान जयंती को लेकर लखीमपुर शहर से चलकर ओयल रोड गुलरी पुरवा स्थिति निकाली गई शोभा पदयात्रा और जगह-जगह प्रसाद रूपी भंडारा लंगर चलता रहा |

Leave a Reply

%d bloggers like this: