आजादी के अमृत महोत्सव : सीएचसी पर लगेंगे स्वास्थ्य मेले, तैयारियां पूरी, होगी मॉनिटरिंग : सीएमओ

प्रांजल श्रीवास्तव

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़)। शासन के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिले के सभी ब्लॉकों में सीएचसी/पीएचसी पर ब्लॉक स्वास्थ्य मेलों का भव्य आयोजन 18 से 23 अप्रैल के बीच तय तिथियों पर किया जाएगा। जिनका शुभारंभ जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी सीएमओ डॉ शैलेंद्र भटनागर ने दी।

सीएमओ ने बताया कि इन मेलों में स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित विभागों (आयुष, आंगनबाड़ी, खेल, दिव्यांग, फ़ूड सेफ़्टी, ग्रामीण शहरी आदि) की टीमें स्टाल लगाकर मातृ शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, संचारी (टीबी, कुष्ठ आदि) एवं गैर संचारी रोग (डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि), आयुष्मान भारत, टीकाकरण, कोविड जांच व टीकाकरण, मलेरिया, डेंगू की भी जांचें संबंधी सेवाएं एक ही स्थान पर प्रदान करेंगी व इन सुविधाओं के प्रति जागरूकता बढ़ायेंगी. विभिन्न प्रकार की जांचें कर चिकित्सकीय परामर्श भी प्रदान किया जाएगा। सभी संबंधित चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य मेलों का आयोजन मा. मुख्यमंत्री जी के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक है, इसीलिए इसमें लापरवाही न बरतें। इस मेले का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए सक्रियता दिखाएं। स्वास्थ्य मेले के सफल आयोजन व इसके अनुश्रवण व पर्यवेक्षण के लिए अपर / उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल को कुम्भी ब्लॉक की सिकंदराबाद पीएचसी में विधायक अरविंद गिरी, पलिया सीएचसी पर विधायक रोमी साहनी; 19 अप्रैल को पसगवां सीएचसी पर विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह, बेहजम सीएससी पर विधायक सौरभ सिंह, बिजुआ सीएचसी पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भारत सरकार /सांसद अजय मिश्र “टेनी” व विधायक अरविंद गिरी; 20 अप्रैल को मितौली सीएचसी पर विधायक सौरभ सिंह, फूलबेहड़ सीएचसी पर विधायिक मंजू त्यागी, निघासन सीएचसी में विधायक शशांक वर्मा, 21 अप्रैल को रमियाबेहड़ सीएचसी में विधायक शशांक वर्मा, नकहा सीएचसी पर विधायक योगेश वर्मा; 22 अप्रैल को फरधान सीएचसी पर विधायिका मंजू त्यागी, धौराहरा सीएचसी पर सांसद रेखा अरुण वर्मा व विधायक विनोद अवस्थी, ईसानगर सीएचसी पर विधायक विनोद अवस्थी; 23 अप्रैल को बांकेगंज सीएचसी पर विधायक रोमी साहनी व मोहम्मदी सीएचसी पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का मुख्य अतिथि के रूप में विधिवत शुभारंभ करेंगे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: