चेरकी में बसपा नेता ने किया कोचिंग सेंटर का उद्घाटन

रज़ा सिद्दीकी
गया ( संज्ञान न्यूज ) बोधगया प्रखंड के चेरकी बाजार में रविवार के दिन विद्या क्लासेज नामक कोचिंग सेंटर का उद्घाटन मानववादी मोर्चा के संरक्षक व बहुजन समाज पार्टी के गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव एवं आरएनवाई इंटर कॉलेज के प्राचार्य अमृतंजय कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया है। बसपा नेता राघवेंद्र नारायण यादव ने बताया की चेरकी बाजार में आरएनवाई इंटर कॉलेज के आसपास कोई बेहतर कोचिंग संस्थान नही थी।

इसलिए मैट्रिक-इंटर के छात्रों को बेहतर तैयारी करवाने के लिए विद्या क्लासेज का शुभारंभ किया गया है। विद्या क्लासेज नामक कोचिंग सेंटर में मैट्रिक-इंटर के छात्रों के साथ सभी प्रकार के कंपटीशन की तैयारी भी करवाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर बसपा नेता राधे सिंह यादव, महावीर यादव, मो खालिद खां, राजू कुमार, बसपा के युवा नेता रंजन कुमार यादव समेत कई लोग मौजूद थे।