भारत में यात्रियों ट्रेन का इतिहास 168 साल हुआ पूरा

रज़ा सिद्दीकी

गया (संज्ञान न्यूज) गया बिहार ,ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया कि ओर से।
भारत में ट्रेन का इतिहास 168 साल से भी ज्यादा पुराना है। भारत में पहली ट्रेन आज ही के दिन 16 अप्रैल को मुंबई से ठाणे (when first train flagged off) के बीच 1853 में चली थी। यह ट्रेन केवल 34 किलोमीटर चली थी और 400 लोगों को लेकर ब्रॉड गैज ट्रैक पर दौड़ी थी। यानी आज भारतीय रेलवे का बर्थडे है और इस मौके पर भारतीय रेलवे की तरफ से एक ट्वीट कर के इस बात की जानकारी भी दी गई है और रेलवे को सफल बनाने के लिए यात्रियों का धन्यवाद अदा किया है। साथ ही रेलवे स्टाफ को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद कहा है।

भारतीय रेलवे भारत का रेल सिस्टम है जो भारत सरकार के रेल मंत्रालय के तहत आता है।उपस्थित पीएनएम प्रभारी डीडीयू कार्यकारी अध्यक्ष हाजीपुर जोन सह वर्किंग कमिटी सदस्य AIRF श्री मिथलेश कुमार जी, युवा सचिव गया संजीत कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष कुणाल कुमार, लोको पायलट जय कुमार चौबे, युवा उपाध्यक्ष सुजीत कुमार, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया ।संवाददाता संदीप कुमार

Leave a Reply

%d bloggers like this: