फर्जी आईपीएस बनकर ठगी करने/अनुचित दबाव बनाने वाला 01 अभियुक्त अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्त

0

मुकेश शर्मा

रायबरेली (संज्ञान न्यूज़ )दिनाँक 16 अप्रैल 2022 को वादी श्री भूपेन्द्र सिंह पुत्र शीतलाबक्श सिंह निवासी जिल्ला मजरे नूरूद्दीनपुर थाना सलोन रायबरेली द्वारा थाना सलोन पर लिखित तहरीर देकर बताया कि दिनाँक 03 अप्रैल 2022 को मेरे मोबाइल पर एक व्यक्ति द्वारा खुद को प्रशिक्षणरत आईपीएस आयुष श्रीवास्तव बताकर अपने मोबाइल संख्या-6307360709, 7307 948095 से फोन करके डरा –धमकाकर 1,00,000/- रूपये की रंगदारी की माँग की गयी है और धमकी देते हुये कहा कि किसी भी फर्जी मुकदमे में फंसवा दूँगा । उसने अपने मोबाइल संख्या-8467086325 पर गूगल पे एप के द्वारा मुझसे 12000/- स्थानान्तरित करवा लिया ।

उपरोक्त द्वारा फोन करके मुझसे पूछा गया कि आपका कोई रिश्तेदार वनारस में रहता है ? मैने उसे बताया कि मेरा साला सत्यन्जय सिंह वनारस में रहता है । आयुष श्रीवास्तव द्वारा मेरे साले का नम्बर ले लिया गया तथा वह मेरे साले सत्यन्जय सिंह को भी फर्जी मुकदमे फसाने की धमकी देते हुये रूपये की माँग करने लगा । दिनाँक 12 अप्रैल 2022 को आयुष श्रीवास्तव द्वारा डरा-धमकाकर मेरे साले सत्यन्जय सिंह से अपने किसी परिचित को 15000/- कीमत का लेब्राडॉर (कुत्ता) क्रय करवा लिया । इस सम्बंध में थाना सलोन पर मुकदमा अपराध संख्या-166/2022 धारा-419,420,386 भादवि बनाम आयुष श्रीवास्तव अज्ञात पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी थी ।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष डलमऊ के सीयूजी मोबाइल 9454404127 पर भी कई बार फोन आया कि मै पुलिस एकाडमी हैदराबाद से प्रशिक्षणरत आईपीएस आयुष श्रीवास्तव बोल रहा हूँ और कुछ मोबाइल नम्बर देकर कहा कि इनकी सीडीआर निकलवाकर मुझे दे दो, कई उच्चाधिकारियों को अपना करीबी रिश्तेदार बताता था ।

इस प्रकार बार-बार फोन करके चालीस-पचास मिनट तक लगाकर करने तथा विधि विरुद्ध,अनियमित,अनुचित,अनावश्यक दबाव बनाये जाने की कोशिश करने, शक के आधार पर तत्पश्चात सर्विलांस सेल द्वारा उपरोक्त नम्बरों की डिटेल की जानकारी करने पर पता चला कि उपरोक्त मोबाइल नम्बर बताये गये नाम से पंजीकृत न होकर अन्य व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है जिसके आधार पर थाना डलमऊ पर मुकदमा अपराध संख्या-135/2022 धारा-419,420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी थी ।
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनाँक 17 अप्रैल 2022 को थाना डलमऊ/ एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा फर्जी आईपीएस बनकर फोन करके अनुचित दबाव बनाने/ठगी करने तथा रंगदारी माँगने वाले अभियुक्त आकाश श्रीवास्तव पुत्र जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव निवासी हाजीपुर थाना अदलहाट, जनपद मिर्जापुर को 01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद सिमकार्ड व 01 अदद आधार कार्ड के साथ थानाक्षेत्र के गंगाघाट से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध थाना डलमऊ पर मुकदमा अपराध संख्या-136/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त आकाश श्रीवास्तव पुत्र जितेन्द्र कुमार उपरोक्त द्वारा ट्रयूकॉलर एप पर अपना वास्तविक नाम परिवर्तित करके आयुष श्रीवास्तव आईपीएस के नाम से फीड किया गया था जिससे किसी व्यक्ति को कॉल करने पर ट्रयूकॉलर एप में आयुष श्रीवास्तव आईपीएस दिखायी देता था, व्हाटसप पर अपनी डीपी में पुलिस एकाडमी हैदरबाद का फोटो लगाया था तथा कई वरिष्ठ अधिकारियों के फोटो इण्टरनेट से डाउनलोड करके अपनी गैलरी में रखता था, लोगों को दिखाकर बताता था कि यह सभी हमारे परिचित है । अभियुक्त आकाश श्रीवास्तव पुत्र जितेन्द्र कुमार के मोबाइल में कई आईपीएस अधिकारियों के नाम फर्जी नम्बर सुरक्षित मिले है ।

नाम पता अभियुक्त-*

आकाश श्रीवास्तव पुत्र जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव निवासी हाजीपुर थाना अदलहाट, जनपद मिर्जापुर ।
अपराधिक इतिहास अभियुक्त आकाश श्रीवास्तव-*
1-मुकदमा अपराध संख्या-166/2022 धारा-419,420,386 भादवि थाना सलोन रायबरेली ।
2-मुकदमा अपराध संख्या-135/2022 धारा-419,420 भादवि थाना डलमऊ रायबरेली ।
3-मुकदमा अपराध संख्या-136/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम थाना डसमऊ रायबरेली ।
बरामदगी
01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
02 अदद मोबाइल फोन (घटना में प्रयुक्त)
02 अदद सिमकार्ड (घटना में प्रयुक्त)
01 अदद आधार कार्ड

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टी

  1. थानाध्यक्ष श्री पंकज त्रिपाठी थाना डलमऊ रायबरेली ।
  2. उप-निरीक्षक श्री अमरेश कुमार त्रिपाठी प्रभारी एसओजी टीम रायबरेली ।
  3. उप-निरीक्षक श्री रावेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी मुराईबाग, थाना डलमऊ रायबरेली ।
  4. उप-निरीक्षक श्री सुनील वर्मा थाना डलमऊ रायबरेली ।
  5. उप-निरीक्षक श्री मोहित कुमार थाना डलमऊ रायबरेली ।
  6. मुख्य आरक्षी श्री रामाधार सर्विलाँस सेल रायबरेली ।
  7. मुख्य आरक्षी श्री संतोष कुमार सर्विलाँस सेल रायबरेली ।
  8. मुख्य आरक्षी श्री अरूण कुमार सिंह एसओजी टीम रायबरेली ।
  9. आरक्षी श्री दुर्गेश सिंह सर्विलाँस टीम रायबरेली ।
  10. आरक्षी श्री पंकज सिंह एसओजी टीम रायबरेली ।
  11. आरक्षी श्री अमित कुमार सिंह एसओजी टीम रायबरेली ।
  12. आरक्षी श्री राजीव शुक्ला एसओजी टीम रायबरेली ।
  13. आरक्षी श्री राहुल पाल एसओजी टीम रायबरेली ।
  14. आरक्षी श्री सुरेश कुमार वर्मा एसओजी टीम रायबरेली ।
  15. आरक्षी श्री विकास पाण्डेय सर्विलाँस टीम रायबरेली ।
  16. आरक्षी श्री सौरभ पटेल सर्विलाँस टीम रायबरेली ।
  17. आरक्षी श्री कौशल सर्विलाँस टीम रायबरेली ।
  18. आरक्षी श्री गजेन्द्र कुमार तोमर थाना डलमऊ रायबरेली ।
  19. आरक्षी श्री प्रदीप पुनिया थाना डलमऊ रायबरेली ।
  20. आरक्षी श्री गनेश शर्मा थाना डलमऊ रायबरेली ।
  21. आरक्षी श्री धीरज गौड़ थाना डलमऊ रायबरेली ।

About Author

Leave a Reply

Discover more from Sangyan News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading