करोड़ों Google Chrome यूजर्स पर मंडरा रहा ये खतरा, बचने के लिए फटाफट करें ये काम, गूगल ने जारी की चेतावनी

नई दिल्ली:गूगल ने क्रोम यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है. Google Chrome काफी पॉपुलर इंटरनेट ब्राउजर है. इसके दुनियाभर में अरबों यूजर्स हैं. दरअसल, एक नई खामी Google Chrome में पाई गई है. इस वजह से Google Chrome के 320 करोड़ यूजर्स खतरे में हैं.
Google Chrome में एक नया जीरो-डे हाई थ्रेट लेवल हैक पाया गया है. इसको लेकर नए Chrome ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है. गूगल ने चेतावनी दी है कि हैकर्स क्रोम की सिक्योरिटी को ब्रीच करके यूजर्स को टारगेट कर सकते थे. हालांकि, कंपनी ने इसका फिक्स जारी कर दिया है.

Chrome के सभी मेजर प्लेटफॉर्म्स जैसे Windows, macOS, Linux और Android के लिए ये खामी पाई गई. क्रोम यूजर्स की सेफ्टी के लिए गूगल ने फिलहाल इस खतरे के बारे में डिटेल्स में जानकारी नहीं दी है. ये तीन हफ्ते में दूसरी बार है जब क्रोम के कंपोनेंट V8 को जीरो-डे हैक से ब्रीच किया गया है.