चैन स्नेचिंग की घटना का अनावरण, 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

शैलेन्द्र गुप्ता

रायबरेली (संज्ञान न्यूज़ ) अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 19 अप्रैल 2022 को थाना मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान थाना मिलएरिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 175/2022 धारा-392/411/413 भा0द0वि0 से सम्बंधित प्रकाश में आये अभियुक्त दिनेश रस्तोगी पुत्र स्व0 गंगाराम रस्तोगी निवासी 358/27 बिहारी पुर थाना सहादतगंज कमीशनरेट लखनऊ पश्चिमी (हाल पता रंधावा रोड़ सोनार वाली गली महराजगंज थाना महराजगंज रायबरेली) को 01 अदद चैन पीली धातु (उपरोक्त अभियोग से संबंधित) तथा 01 अदद स्कूटी एक्टिवा बिना नंबर प्लेट (घटना में प्रयुक्त) के साथ थाना क्षेत्र के गरीबगंज नहर पुलिया के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा स्कूटी को मोटर वाहन अधिनियम की धारा-207 के अंतर्गत सीज किया गया है ।


➡️ पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त दिनेश से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह दिनांक 16 अप्रैल 2022 की सुबह करीब 6 बजे रतापुर के पास से पैदल जा रही महिला के गले से चैन छीनकर कर अपनी स्कूटी एक्टिवा (बिना नंबर प्लेट) से भाग गया था । आज चैन को बेचने के लिए जा रहा था, तभी आप पुलिस वालों ने मुझे पकड़ लिया । साथ ही दिनेश ने बताया कि वह पूर्व में प्लेटिना बाइक से छिनैती करता था, प्लेटिना बाइक को लखनऊ पुलिस द्वारा चिन्हित किया गया था जिससे उसने प्लेटिना बाइक को बेच कर यह एक्टिवा खरीदी है । दिनेश ने यह भी बताया कि वह अक्सर मौका पाकर लोगों से छिनैती कर भाग जाता था और उसे बेच कर अपना खर्च चलाता था ।


➡️ नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
दिनेश रस्तोगी पुत्र स्व0 गंगाराम रस्तोगी निवासी 358/27 बिहारी पुर थाना सहादतगंज कमीशनरेट लखनऊ पश्चिमी (हाल पता रंधावा रोड़ सोनार वाली गली महराजगंज थाना महराजगंज रायबरेली) ।
➡️ अपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0-220/2016 धारा-392/411 भादवि थाना आलमबाग लखनऊ ।
मु0अ0सं0-149/2016 धारा-392/411 भादवि थाना ताल कटोरा लखनऊ ।
मु0अ0सं0-303/2016 धारा-392/411 भादवि थाना कृष्णानगर लखनऊ ।
मु0अ0सं0-175/2022 धारा-392/411/413 भादवि थाना मिलएरिया रायबरेली ।
➡️ बरामदगी=
01 अदद चैन पीली धातु (उपरोक्त अभियोग से संबंधित) ।
01 अदद स्कूटी एक्टिवा बिना नंबर प्लेट (घटना में प्रयुक्त) ।
➡️ गिरफ्तार करने वाली टीम-

  1. उप-निरीक्षक श्री नारायण कुमार कुशवाहा थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली ।
  2. उप-निरीक्षक श्री आशीष तिवारी थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली ।
  3. उप-निरीक्षक श्री अवधेश यादव थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली ।
  4. आरक्षी श्री अरविन्द गौड़ थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली ।
  5. आरक्षी श्री मोहित सिरोही थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली ।
  6. महिला आरक्षी पारूल थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली ।

Leave a Reply

%d bloggers like this: