प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनान्तर्गत नये उद्योग स्थापित करने के लिए आवेदक 25 अप्रैल तक करें आवेदन

शैलेन्द्र गुप्ता

रायबरेली (संज्ञान न्यूज) भारत सरकार की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जो कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड रायबरेली द्वारा संचालित किया जा रहा है। उक्त योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में नये उद्योग स्थापित कर रोजगार के अवसर सृजित किया जाना है। इस योजना के अन्तर्गत विनिर्माण उद्योग हेतु अधिकतम पूंजी निवेश रू0 25 लाख तथा सेवा कार्य हेतु अधिकतम 10 लाख तक के ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराने का प्राविधान है जिसमें बैंकों से प्राप्त ऋण पर एवं उद्योग स्थापित करने पर सामान्य पुरुष वर्ग को बैंक द्वारा स्वीकृत/वितरित ऋण पर 25 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग (अनु0जाति/अनु0जन जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक/महिला/भू0पू0सैनिक/दिव्यांग व्यक्तियों को 35 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान अनुमन्य है। कुल परियोजना लागत में सामान्य पुरुष वर्ग को अपना स्वयं का अंशदान 10 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग (अनु0जाति/अनु0जन जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक/महिला/ भू0पू0सैनिक/दिव्यांग व्यक्तियों को 5 प्रतिशत लगाना होगा। साथ ही पंडित दीन दयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत पी0एम0ई0जी0पी0की इकाइयों को अधिकतम 13 प्रतिशत तक ब्याज उपादान का लाभ भी इकाई कार्यरत होने पर लगातार तीन वर्षों तक प्रदान किया जायेगा।

इच्छुक व्यक्ति महिला/पुरुष जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो, जिन्होने पूर्व में विभाग की किसी अन्य योजना/सरकारी योजनाओं में सहायता/ अनुदान न प्राप्त किया हो इस योजना में ऋण हेतु आवेदन कर सकते हें। उत्पादन श्रेणी के 10 लाख से अधिक के प्रोजेक्ट हेतु कम से कम कक्षा 8 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक महिला/पुरुष एवं पात्र व्यक्ति ऋण आवेदन हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय पुरानी तहसील रायबरेली से सम्पर्क कर या विभाग की वेबसाइट www.kviconlinegovt.in/pmegp eportal पर आन लाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 25 अप्रैल 2022 है। विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति जिला ग्रामोद्योग कार्यालय पुरानी तहसील रायबरेली में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते है एवं मो0न0 7408410810 पर सम्पर्क कर सकते हैैं।

About Author

Leave a ReplyCancel reply