राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैंकों में लंबित प्री-लिटिगेशन स्तर के मामलों के निस्तारण के लिए की गई बैठक

शैलेन्द्र गुप्ता

रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व अब्दुल शाहिद, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली के दिशा-निर्देशन में 14 मई 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैंकों में लम्बित प्री-लिटिगेशन स्तर के मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण की रुप-रेखा तय किये जाने हेतु बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आहूत की गयी। उक्त बैठक की अध्यक्षता माननीय विशेष न्यायाधीश ई0सी0एक्ट हीरा लाल के द्वारा की गयी। माननीय विशेष न्यायाधीश द्वारा बैठक में उपस्थित शाखा प्रबन्धकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये जिससे अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।


बैठक में अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत उदयवीर सिंह व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार, बैंक आफ बड़ौदा, इण्डियन बैंक, बड़ौदा यू0पी0 ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, जिला सहकारी बैंक व यूनियन बैंक रायबरेली के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: