RBI ने बदला देश भर के बैंकों के खुलने का समय, सोमवार से इतने बजे से शुरु हो जाएगा कामकाज

नई दिल्ली। (Bank Opening Time Changed) सोमवार यानि 18 अप्रैल से बैंकिग से जुड़े कामकाज करनेवालों को राहत मिलनेवाली है। देश के बैंकों के ग्राहकों को अब उनके कामकाज के लिए एक घंटा ज्यादा मिलेगा। वजह ये है कि RBI ने 18 अप्रैल 2022 से बैंकों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है।

अब बैंक सुबह 9 बजे खुल जाएंगे, लेकिन उनके बंद होने का समय पहले जैसा ही रहेगा। इससे आम लोग अब ज्यादा समय तक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। दरअसल, कोरोना महामारी के चलते बैंकों के खुलने के समय को आगे बढ़ा दिया गया था, जिसे अब फिर से सामान्य किया जा रहा है। यह नई सुविधा 18 अप्रैल 2022 से देश भर में लागू हो जाएगी।

जल्द शुरु होगा कार्डलेस ट्रांजैक्शन

RBI के मुताबिक, ATM मशीनों से कार्डलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा भी जल्द ही शुरू होनेवाली रही है। ग्राहकों को कार्ड के बजाए UPI के जरिए बैंकों और उनके ATM से पैसे निकालने की सुविधा मिलनेवाली है। इसकी वजह ये है कि RBI कार्डलेस ट्रांजैक्शन को और बढ़ावा देने की कोशिश में जुटा है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: