आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ

0

शैलेन्द्र गुप्ता

रायबरेली (संज्ञान दृष्टि) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़, अमावा, दीनशाह गौरा में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ जिसमें अमावां के ब्लाक प्रमुख भगवती सिंह,अधीक्षक डॉ रोहित कटियार। शिवगढ़ में ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमंत सिंह, अधीक्षक डॉ अमित कुमार एवं एच ई ओ जयराम यादव। दीन शाह गौरा में जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रामदेव पाल व डॉक्टर ज्ञान सिंह सिसोदिया एच् ई ओ संजीव कुमार गुप्ता ने  कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप ही इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को स्वास्थ्य सहित अन्य सरकारी योजनाएं का लाभ लेने के लिए कहीं भटकना न पड़े उन्हें एक ही छत के नीचे निशुल्क सुविधाएं मिल सकें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा मेले के माध्यम से जहां लोगों को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सेवाएं दी जा रही हैं।

वही इसके महत्व के बारे में भी लोगों को बताया जा रहा है मेले में स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों के स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी व सेवाएं दी जा रही हैं। कोविड-19 टीकाकरण ,परिवार नियोजन, आर0 बी0एस0के0,क्षय रोग ,कुष्ट रोग, संचारी एवं गैर संचारी रोग, आयुष्मान भारत, बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विकास समाज कल्याण विभाग, नेहरू युवा केंद्र, पशुपालन विभाग, कौशल विकास, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के स्टाल शामिल रहे। जिला स्वास्थ्य एवं शिक्षा अधिकारी डी एस अस्थाना ने बताया कि बुधवार 20 अप्रैल को जतुआटप्पा ,महाराजगंज व खीरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Discover more from Sangyan News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading