कजियाना वार्ड में हुए विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण व नवनिर्वाचित विधायक का भव्य सम्मान समारोह

ब्यूरो रिपोर्ट शशिकांत मिश्र

अयोध्या (संज्ञान दृष्टि) रुदौली। नगर पालिका परिषद रुदौली के मोहल्ला टेढ़ी बाज़ार में मंगलवार शाम कजियाना वार्ड में हुए विकास कार्यों का भव्य लोकार्पण व नवनिर्वाचित विधायक रामचंद्र यादव का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विधायक श्री यादव व नपाप चेयरमैन जब्बार अली ने वार्ड कजियाना में गत वर्षों में हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभासद व उनकी युवा टीम द्वारा विधायक रामचंद्र यादव को 21 किलो पुष्पमाला पहनाकर व स्मृतिचिन्ह भेंटकर किया।

विधायक ने आपने सम्बोधन में कहा कि इलाके व अयोध्या की कुछ तथाकथित शक्तियां मुझे चुनाव हराने में लगी थी परन्तु क्षेत्र की युवाओं ने मुझे अयोध्या मण्डल में रुदौली विधानसभा से सर्वाधिक मतों से चुनाव जिताकर उनके मंसूबो को फेल कर दिया। अब ऐसे लोगो को पहचानने की जरुरत है जो एक हाथ में चन्दन और दूसरे हाथ में कालिख लेकर चलते है। वहीं उन्होंने वार्ड के विकास कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। तत्पश्चात् नवनिर्वाचित विधायक के सम्मान में वार्ड सभासद आशीष वैश्य ने श्री यादव के वजन बराबर लड्डू को तुला करके नगर में बँटवाया।
वार्ड के सभासद द्वारा रमजान के पावन महीने में वार्ड के मुस्लिम भाइयों में सेवईं के वितरण कर नगर की एकता व सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया गया।
वार्ड में ज़िले के सबसे कम उम्र के सभासद द्वारा कराए गए विभिन्न कार्यों में सीसी रोड व कई नालों निर्माण, रोड का नामकरण, शीतल पेय जल स्थल व इज्जत घर का निर्माण , ऐतिहासिक झिल्ली तारा तालाब की सफाई, पिटकवर व इंटरलाकिंग का कार्य शामिल है। जिसकी वार्डवसियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की।


कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रामनेवल लोधी, भाजपा नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता, राजेश गुप्ता, राजकिशोर सिंह, हिमांशु गर्ग, सभासद गण इरफान खां, अमित कुमार गर्ग उर्फ़ भग्गू, कुलदीप सोनकर, बुधराम लोधी, रामसनेही लोधी, राज कुमार सोनकर, सुरेश धानुक, मो. मुमताज, मो. इस्माइल, रामराज लोधी, महामंत्री मनीष आर्य, भाजपा युवा नेता सचिन कसौंधन, इंद्रजीत लोधी, हरिनारायण कौशल, संदीप कौशल, विजय कौशल, हरीश वाल्मीकि व आयुष्मान गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के आयोजन में मनीष वैश्य, अरुण कौशल, मुकेश कौशल, रितेश कौशल, बबलू कौशल व रमन कौशल अग्रणी रहे। मंच का संचालन सतीन्द्र शास्त्री व कार्यक्रम की अध्यक्षता शेखर गुप्ता ने की।

Leave a Reply

%d bloggers like this: