राम जानकी महाविद्यालय में जिला अध्यक्ष संजीव सिंह व पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने तो वहीं संत भीखा दास समूह के डिग्री संस्थानों में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने वितरित किया
12 months ago
अमानीगंज_अयोध्या (संज्ञान न्यूज़) बुधवार को क्षेत्र के राम जानकी महाविद्यालय अमावासूफी एवं संत भीखा दास समूह के डिग्री संस्थान में स्मार्टफोन वितरित किया गया। स्मार्टफोन पाकर खुशी से छात्रों के चेहरे खिल उठे। राम जानकी महाविद्यालय में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह एवं मिल्कीपुर के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने 1325 छात्रों को स्मार्टफोन का वितरण किया वही संत भीखादास रामजस शिक्षण संस्थान समूह के डिग्री संस्थानों के 616 छात्रों को अमानीगंज के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने स्मार्टफोन का वितरण किया।
मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिना लक्ष्य निर्धारित किए और पूरे मन से काम किए सफलता हासिल नहीं होती है इसलिए सभी छात्र लक्ष्य निर्धारित कर सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम भारतवर्ष मे ऊंचा करें। उन्होंने शैक्षणिक रूप से पिछड़ी भूमि मे शिक्षा की क्रांति लाने के लिए महाविद्यालय के संस्थापक को धन्यवाद दिया। पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना से छात्र सशक्त होंगे इसके साथ ही इन टैबलेट व स्मार्ट फोन में केंद्र व प्रदेश सरकार की रोजगार योजनाओं की संपूर्ण जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। सरकार युवाओं की पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऐसे इंतजाम सुनिश्चित कर रही है जिससे उन्हें बाहर जाने की नौबत न आए। उन्होंने कोरोना की चौथी लहर के मद्देनजर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी। संत भीखा दास रामजस महाविद्यालय मे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से छात्रों का सशक्तिकरण होगा वह डिजिटल ऐप के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर सकेंगे उन्होंने छात्रों को स्मार्टफोन के सदुपयोग की भी सलाह दी। इस मौके पर राम जानकी महाविद्यालय के प्राचार्य अवधेश शुक्ला, महेश शुक्ला, संत भीखा दास महाविद्यालय के प्रबंधक प्राचार्य डा० एनसी तिवारी, डा० सर्वेश तिवारी, डॉ० शैलेश तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, महेश ओझा, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन पांडे, शंभू सिंह,अखण्ड पाण्डेय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम नरेश मिश्र आदि अभिभावक एवं छात्र उपस्थित रहे।