स्वच्छ भारत अभियान में स्वच्छ कार साथियों का योगदान महत्वपूर्ण:-अशोक कसौधन

ब्यूरो रिपोर्ट शशिकांत मिश्र

अयोध्या(संज्ञान दृष्टि):- रुदौली। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस के पखवारा कार्यक्रम के अंतर्गत 18अप्रैल विश्व विरासत दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद रूदौली के सफाई कर्मचारी गणों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अतिथि अयोध्या जिला भाजपा के जिला महामंत्री व पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक कसौधन ने सभी स्वछकार बंधुओ को अंग वस्त्र पहनाकर तथा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उपरोक्त कार्यक्रम नगर पालिका के सभागार मे रेहड़ी पटरी ब्यवसाय के जिला संयोजक शिवराम यज्ञसैनी की अध्यक्षता में तथा अधिशासी अधिकारी रणविजय सिंह की उपस्थित में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम को कसौधन ने सम्बोधित करते हुए कहा स्वछ भारत मिशन में स्वछकार साथियो का यह योगदान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हम सब यह विश्वास करते है इस प्रकार के योगदान से भारत का सम्मान विश्व स्तर पर और आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के राम नरेश विश्वकर्मा ने किया व सफाई नायक कमल , प्रमोद बाल्मीकि  , रवि धानुक,  राजन , जावेद, गोविंद,  माजिद,  कमलेश,  अभिषेक सहित तीन दर्जन से अधिक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: