थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा, पैरोल पर रिहा आजीवन कारावास से दण्डित सिद्धदोष बंदी को गिरफ्तार करके भेजा गया जिला कारागार ।

धर्मेश शुक्ल

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज) पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत।
दिनांक 21.04.2022 को थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्वतः संज्ञानित याचिका 01/2022 Hon’ble Supreme court in suo moto writ petition No. 01/2020 IN RE: CONTAGION OF COVID-19 IN PRISONERS में दिये गये निर्देशो के क्रम में जिला कारागार खीरी से आजीवन कारावास से दण्डित सिद्धदोष बन्दी साबिर अली पुत्र असगर अली निवासी ग्राम बालकरामपुरवा मजरा पिपरा नदी पार थाना फूलबेह़ड जिला खीरी, जिसको दिनांक 27.05.2021 को पैरोल पर रिहा किया गया था,

तथा दिनांक 02.12.2021 को 60 दिन की अतिरिक्त विशेष पैरोल वृद्धि उनकी पैरोल अवधि समाप्त होने की तिथि से प्रदान की गयी थी जिसकी पैरोल अवधि दिनांक 23.11.2021 को समाप्त होने के पश्चात भी सिद्ध दोष अभियुक्त साबिर अली पुत्र असगर अली उपरोक्त जिला कारागार खीरी में दाखिल होने हेतु उपस्थित नही हुआ, जिसपर वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार खीरी के पत्र संख्या 48/ए0आर0/2022 दिनांकित 28.03.2022 के द्वारा सिद्धदोष बन्दी साबिर अली पुत्र असगर अली उपरोक्त को गिरफ्तार कर जिला कारागर खीरी में दाखिल करने के आदेश के अनुपालन में थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा सिद्धदोष अभियुक्त साबिर अली उपरोक्त को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।
गिरफ्तार सिद्धदोष अभियुक्त का नाम
1.साबिर अली पुत्र असगर अली निवासी ग्राम बालकरामपुरवा मजरा पिपरा नदी पार थाना फूलबेह़ड जिला खीरी
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 मो0 अनीश, थाना फूलबेहड़
2.हे0का0 ब्रजेश सिंह, थाना फूलबेहड़
3.का0 अनिरुद्ध यादव, थाना फूलबेहड़
4.का0 कपिल कुमार, थाना फूलबेहड़

Leave a Reply

%d bloggers like this: