मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए साधू संतो ने दिया धरना

रुदौली विधायक के वार्ता के बाद मदद के आश्वासन के बाद धरना हुआ समाप्त

शशिकांत मिश्र

*अयोध्या(संज्ञान दृष्टि) मिल्कीपुर।खंडासा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगांव(पूरे सूबेदार)में दो सम्प्रदायों के बीच हुई मारपीट के बाद हुई मौत के मामले में नया मोड़ आया है।घटना की जानकारी होते ही अयोध्या से मृतक के परिवार से मिलने जा रहे जगदगुरु परमहंस आचार्य व अन्य साधु संतों को गांव पूरे सूबेदार(देव गांव थाना खंडासा) पहुंचने से पुलिस प्रशासन ने रोक लिया जिससे नाराज साधू संतो के साथ जगद्गुरु परमहंस आचार्य मृतक के परिजनों को हर संभव मदद व न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठ गए।मामले की सूचना मिलते ही रुदौली भाजपा विधायक राम चन्द्र यादव ने एसडीएम मिल्कीपुर व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ पहुँच कर जगदगुरु परमहंस से मुलाकात की और मृतक के परिवार को हर संभव मदद व पीड़ितों को न्याय दिलाने की बात कही।विधायक राम चन्द्र यादव के काफी मान मनोबल के बाद साधू संतो के धरना समाप्त किया।तब जाकर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: