अंकोरहा रेलवे स्टेशन के गुमटी रहा लगभग 6 घंटे तक बाधित।

संजीत कुमार पटेल

नवीनगर (संज्ञान न्यूज़)। नवीनगर प्रखंड अंतर्गत अंकोरहा रेलवे गुमटी लगभग 6 घंटे तक बाधित रहा। विदित हो कि सोन नगर जंक्शन से जपला तक रेलवे ट्रैक चौड़ीकरण का काम चल रहा है। बारुण नवीनगर मुख्यपथ में मझिआंव मोड़ के पास से ही रास्ते को बंद कर दिया गया था। हिंदू धर्म में रीति रिवाज के अनुसार शादी विवाह का भी समय चल रहा है। शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों को भी समस्या से परेशान होते हुए देखा गया, हालांकि अब रास्ता पहले के जैसे सुचारू हो गया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: