अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, चौड़ी दिखीं सड़कें

रोहित कुमार,श्री कृष्णा
मोहम्मदी (संज्ञान न्यूज़ )। शाहजहांपुर रोड से नीलम टाकीज की पुलिया के पास तक बृहस्पतिवार को पांच बजे के बाद अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। प्रशासनिक अमला जेसीबी के साथ सड़कों पर उतरा। बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया, इसके बाद सड़कें चौड़ी नजर आने लगीं।
एसडीएम पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में हनुमान द्वार से मोहम्मदी गोला मार्ग पर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया। दुकानदारों द्वारा आगे बढ़ाकर दुकानें लगा लेने, टीन शेड डाल लेने की वजह से नगर की सड़कों से निकलना मुश्किल हो गया था। इसे देखते हुए दो सप्ताह पहले एसडीएम ने व्यापार मंडल, नगर पालिका के सभासदों और अन्य नागरिकों के साथ बैठक कर अतिक्रमण को हटाने की चर्चा की थी। सभी ने एक स्वर से अतिक्रमण हटाने का समर्थन किया था।बृहस्पतिवार को एसडीएम पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में सीओ अरविंद कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डीके मिश्रा पुलिस बल और नगरपालिका कर्मचारियों के साथ जेसीबी मशीन लेकर सड़क पर उतरे।

हनुमान द्वार से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। अभियान शुरू होते ही बाजार में खलबली मच गई और लोग स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने लगे। एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों के आवागमन की सुविधा के लिए यह अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार चलता रहेगा।
फुटपाथ पर अतिक्रमण न करने की चेतावनी
लखीमपुर खीरी। शहर की ऐसी कोई रोड नहीं है, जिस पर अतिक्रमण न हो। सड़कों के फुटपाथ पर ठेले वालों ने कब्जा कर रखा है। इससे लोगों का निकलना मुश्किल है। अतिक्रमण के चलते आए दिन सड़कों पर जाम लगती है। इससे नगरवासियों से लेकर जिले पर आने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
शहर को अतिक्रमण के चंगुल से मुक्त कराने के लिए कुछ दिन पहले डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी संजीव सुमन ने नगर का भ्रमण कर फुटपाथ पर कब्जा करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी थी। इसके बावजूद लोग फुटपाथ पर कब्जा किए थे। इस पर बृहस्पतिवार शाम पालिका एवं पुलिस प्रशासन ने नगर पालिका से हीरालाल धर्मशाला और फिर वहां से सदर चौराहा, जीआईसी से टैक्सी स्टैंड होते हुए रोडवेज बस अड्डे तक भ्रमण कर फुटपाथ पर कब्जा करने वालों को अतिक्रमण न करने की चेेतावनी दी है। ईओ आरआर अंबेष ने बताया कि फुटपाथ पर कब्जा करने वालों को चेतावनी दी है। इसके बाद सीधे कार्रवाई होगी।