अंबिका की “यादों की रहें ” काव्य पुस्तक का विधायक रामचंद्र यादव ने किया विमोचन

पुण्यतिथि पर तमाम कवियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दास जी को किया नम न
ब्यूरो रिपोर्ट शशिकांत मिश्र
अयोध्या(संज्ञान न्यूज):- विधानसभा रुदौली अंतर्गत मोहल्ला नयागंज में स्थित पुष्प धर्मशाला में स्वर्गीय सूरत देवी की स्मृति में स्वर्गीय अंबिका प्रसाद तिवारी “दास” जी द्वारा रचित “यादों की रहें” पुस्तक का विमोचन दिनांक 22 अप्रैल 2022 दिन शुक्रवार को किया गया।
बताते चलें कि पेशे से सेवानिवृत्त अध्यापक स्वर्गीय अम्बिका प्रसाद तिवारी दास ने अपनी दिवंगत पत्नी स्वर्गीय सूरत देवी की विरह में अपने जीवन काल “यादों की राहे” काव्य पुस्तक लिखा था।

स्वर्गीय तिवारी जी अपने जीवन काल में उक्त पुस्तक का प्रकाशन कराना चाहते थे लेकिन 22 अप्रैल 2021 को दिवंगत हो गये। स्वर्गीय तिवारी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर “यादों की राहें”पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का शुभारंभ रुदौली क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण ,दीप प्रज्वलित कर तथा स्वर्गीय अंबिका प्रसाद तिवारी दास एवं स्वर्गीय सूरत देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि सत्य देव गुप्ता सत्य ने किया। मुख्य अतिथि के रुप में विधायक रामचंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पिता द्वारा संजोयी एक एक मोती रुकी पंक्ति को पंक्ति बद्ध कर यादों की रहें काव्य पुस्तक तैयार कर विमोचन करा कर उनके पुत्रों अमरनाथ तिवारी जगन्नाथ तिवारी तिवारी व विश्वनाथ तिवारी ने अपने माता-पिता के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है विधायक श्री ने अपने संबोधन में परिवार का हर तरफ से ध्यान रखते हुए हर सम और विषम परिस्थिति में खड़े रहने का भरोसा दिलाया विशिष्ट अतिथि के तौर पर लायंस क्लब के चेयरमैन डॉ निहाल रजा ने यादों की राहें पुस्तक की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं स्वर्गीय तिवारी जी को इस वतन का एक नेक एवं इमानदार इंसान बताया। इस पुस्तिका प्रकाशन में मुख्य रूप से एडवोकेट विश्वनाथ तिवारी की भूमिका रही।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी, सेवानिवृत्त राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक देवेंद्र चरन खरे,शेखर गुप्ता, रामकृष्ण गुप्ता , धर्मवीर सिंह चौहान, हरी प्रसाद पांडे, विनय प्रकाश मिश्रा, अलका अग्रवाल, रेखा निषाद एवं फैजाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, पूर्व उपाध्यक्ष सुनील सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कवियत्री श्वेता राज सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष सुनील सिंह, शासकीय अधिवक्ता अभय वैश्य, शिव कैलाश यादव, उदय सिंह, रुदौली बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, पूर्व महामंत्री वेद प्रकाश तिवारी, गोविंद प्रसाद सिंह, शिवराम यज्ञ सैनी, ओम प्रकाश कसौधन, उमाशंकर कसौधन, श्रीचंद कौशल ,विनोद कुमार गुप्ता ,अनिल कसौधन केशवराम तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश गुप्त, गंगा द्विवेदी, जगदंबा श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश गुप्ता, रामराज कनौजिया, , शशिकांत मिश्र, सुनील तिवारी शास्त्री ,विकास यादव, राजेश गुप्ता, रामसनेही लोधी सभासद, आशीष वैश्य, संजय अग्रवाल,कृष्ण कुमार कौशल,मनीष आर्य,श्याम जी सतीश ,विवेक गुप्ता,संदीप नवीन शुक्ला, आशीष शर्मा, पूनम तिवारी, सीमा तिवारी, सुनीता तिवारी, साधना तिवारी सहित सैकड़ों लोग विमोचन कार्यक्रम में मौजूद रहे।