जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में चले ईट पत्थर

सन्तोष कुमार दूबे
सिद्धार्थनगर (संज्ञान न्यूज़) उसका बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत छितरापार में जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में जमकर चले ईट पत्थर जिसमें दर्जनों लोग लगभग हुए घायल छत से ईट पत्थर फेंकने का वीडियो हुआ वायरल ग्रामीणों की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची उसका बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को किसी तरह शांत कराए और घायल व्यक्तियों को सरकारी अस्पताल घायलों को उपचार के लिए पहुंचाए।

जहां से डॉक्टरों ने जिन व्यक्तियों को गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।



घायल व्यक्तियों का इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि घायल व्यक्तियों को अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है जिससे झाल व्यक्तियों का पूर्ण रूप से इलाज हो सके एवं थाने में मुकदमा पंजीकृत कर के घटना की छानबीन की जा रही है।


