पृथ्वी दिवस को बच्चों ने मनाया

कपिल चौरसिया
आगरा (संज्ञान न्यूज़) सादगी से धरती को अपने बाहों में लेकर सभी बच्चों ने बोला की चौथी लहर कोरोना ना आए इसके लिए हम सभी बच्चे सरकार सामाजिक संस्थाओं से कहते हैं जहां जहां पर जमीन खाली पड़ी है उन बंजर जमीनों को हरा-भरा करें जब बंजर जमीन हरी-भरी रहेगी तो निश्चिती ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी अर्थ डे कि बच्चों ने बधाइयां भी सांझा की और सभी को इस मुहिम में जुड़ने को कहा पृथ्वी दिवस क्या है पर्यावरण प्रोजेक्ट के अंतर्गत पृथ्वी को बचाने के लिए 1970 से हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाने वाला दिन पृथ्वी दिवस है इस प्रोजेक्ट को स्वस्थ वातावरण में रहने के लिए प्रोत्साहित करता है।




बच्चों की भागीदारी रही रजत गुप्ता, शुभ गुप्ता, देव छाबड़ा ,एकम ,अर्जुन चौरसिया, कृष्णा चौरसिया, पार्थ बघेल, अनुजा श्रीवास्तव ,मानवी गुप्ता, वान्या गुप्ता, अंजनी लोहिया,अंशिका सक्सेना, वृद्धि सक्सेना, लावनया श्री वास्तव आदि