भदोखर पुलिस और अवैध शराब कारोबारियों की दोस्ती,पनप रहा व्यवसाय

मुकेश शर्मा
रायबरेली (संज्ञान न्यूज़ )भदोखर थाना क्षेत्र के तमाम ग्रामीण इलाकों में आज भी कच्ची शराब का कारोबार भली-भांति चल रहा है । जिस पर थाने की पुलिस अंकुश लगा पाने में असफल साबित हो रही है। बताते चलें कि हाल ही के दिनों में रायबरेली जनपद महाराजगंज में अवैध शराब के कारण 10 लोगों की मौत का दंश झेला है। लेकिन थाने की पुलिस चंद रुपयों की खातिर कितनी बड़ी लापरवाही बरत रही है।

अब इसे लापरवाही कहेंगे या पुलिस और अवैध शराब कारोबारियों की सांठगांठ या तो शायद महराजगंज ऐसी घटना घटित होने के बाद सबके सामने आएगा। लेकिन सूत्र बताते हैं कि क्षेत्र के कस्बा मुंशीगंज, मधपुरी सगरा, कुचरिया और भुएमऊ आदि तमाम गांव में अवैध शराब का कारोबार पुलिस की दोस्ती में पनप रहा है। कारोबारी और थाने की पुलिस को जानने वाले बताते हैं कि इस कारोबार का हिस्सा थाने को पहुंचता है, क्योंकि बिना पुलिस के सहयोग से क्षेत्र में कोई भी अपराध अपराध नहीं कर सकता और उस पर भाजपा के शासन में यह सम्भव नही है लेकिन शायद थाने को इसकी भी परवाह नही है ।