मलिहाबाद तहसील में फैले भ्रष्टाचार के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

मलिहाबाद संवाददाता
मलिहाबाद तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर तहसील में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं की मांग है कि तहसील के प्रत्येक कक्ष में प्राइवेट आदमी काम कर रहे हैं। इनको तत्काल प्रभाव से हटाया जाए । तहसीलदार के आश्वासन पर वकील शांत हुए। मलिहाबाद तहसील परिसर में एज दर्जन से अधिक प्राइवेट लोग काम कर रहे हैं। लेखपालों की कुर्सी पर प्राइवेट आदमी बैठ कर काम निपटाते देखे जा सकते हैं।

इस बात से नाराज अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया । अधिवक्ता परमेश्वर दीन, राम सिंह यादव ,मोहम्मद फुरकान खान, शारिक खान ,सम्राट सिंह यादव, शाहबाज खान, फैसल खान, सहित सभी वकील एकजुट होकर नारेबाजी करते हुए तहसीलदार कक्ष में पहुंचे। वकीलों ने शिकायत की तहसील में हर जगह पर प्राइवेट आदमी बैठे हुए हैं जो तहसील की तरफ से अधिकृत नहीं है। इन प्राइवेट लोगों की वजह से गोपनीय फाइलों की गोपनीयता भी भंग हो रही है और अधिवक्ताओं से यह प्राइवेट आदमी पैसे की मांग भी करते हैं। नाराज अधिवक्ताओं को तहसीलदार मीनाक्षी द्विवेदी ने समझा-बुझाकर शांत किया और उन्होंने इन लोगों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया ।तब जाकर वकील शांत हुए अधिवक्ताओं का कहना है कि इन प्राइवेट लोगों को तहसील से नहीं निकाला गया तो आगामी सोमवार को तहसील में धरना प्रदर्शन अनिश्चितकाल के लिए किया जाएगा और राजधानी सहित पूरे प्रदेश में वकील धरना प्रदर्शन कर हड़ताल पर रहेंगे।