मिशन शक्ति, बालिकाओं का शत-प्रतिशत नामांकन कराने व संचारी रोग के प्रति जागरूकता अभियान

मुकेश शर्मा
रायबरेली (संज्ञान न्यूज़ )मिशन शक्ति का आगाज बालिकाओं का शत-प्रतिशत नामांकन कराने वह संचारी रोग के प्रति उच्च प्राथमिक विद्यालय कलंदर पुर में चलाया गया जागरुकता अभियान। उच्च प्राथमिक विद्यालय कलंदर पुर विकास क्षेत्र राही ग्रामीण बालिकाओं के शत-प्रतिशत नामांकन के उद्देश्य से स्कूल चलो अभियान पूरे जनपद में जिले स्तर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी के दिशा निर्देश पर मीना मंच के सुगम करता श्रीमती वंदना श्रीवास्तव के द्वारा घर-घर गांव-गांव तक संदेश एकांकी ,पपेट शो, रैली, रंगोली ,स्लोगन के द्वारा संचारी रोग के कारण व बचाव से जनमानस को जागरूक किया जा रहा है इस अवसर पर इं. प्र.अ राधिका देवी समस्त स्टाफ व अभिभावक अध्यक्ष उपस्थित रहे।
