राशन की काला बाजारी की ख़बर को प्रमुखता से दिखाने पर पत्रकारों पर किया गया जानलेवा हमला

रज़ा सिद्दीकी

गया ( संज्ञान न्यूज ) गया जिला के बोधगया प्रखंड में राशन डीलर और खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी शशिकान्त के मिलीभगत से हो रहे राशन की कालाबाजारी और गरीबों के हकमारी का ख़बर चलाने वाले पत्रकारों को धोखे से बुलाकर बोधगया प्रखंड कृषि कार्यालय किसान भवन बोधगया में खाद आपूर्ति पदाधिकारी बोधगया द्वारा का डीलरो के साथ मीटिंग आयोजन किया गया है जिसमें कुछ पत्रकारों को बुलाया गया है ।


मीटिंग की सूचना पर प्रखंड कृषि कार्यालय बोधगया पहुंचे पत्रकार रमेश कुमार एवं गजेंद्र कुमार पर एम० ओ ० के इसारे पर उपस्थित रहे 40 से 50 की संख्या में डीलरों ने धावा बोल दिया और इन लोगो के साथ जमकर मारपीट किया गया जो अनुचित है,अचानक पत्रकारों पर किये गए हमले से दोनों पत्रकार कुछ समझ सकते तबतक इन डीलरों ने लात घुसे मारकर अधमरा कर दिया। बताया जाता है की बीते दिन खाद आपूर्ति एवं बोधगया प्रखण्ड के वितरण क्षेत्र के निरीक्षण हेतु केंद्रीय जांच टीम के अधिकारियों ने आ कर जांच किया था जिसका धरातलीय सच्चाई से जुड़े संवाद को दोनों पत्रकारों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिससे नाराज होकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलरो से मीटिंग के नाम पर पत्रकारों को बुलाकर मारपीट किया है !हमराही पेट्रोल पंप आमवा में CCTV कैमरे में कैद हुईं वारदात।
उपरोक्त घटनाओं के प्रति औरंगाबाद जिला के पत्रकारों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गया का वरीय पुलिस अधीक्षक एवं जिला पदाधिकारी तथा आयुक्त मगध प्रमंडल गया से प्रखण्ड खाद आपूर्ति पदाधिकारी बोधगया एवं पत्रकारों के साथ मारपीट में शामिल डीलरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पत्रकारों को न्याय दिलाने की मांग किया है तथा पत्रकारों को न्याय नही मिलने के स्थिति में जन संघर्ष का ऐलान किया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: