समाज के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे नगर निगम के उपमहापौर उम्मीदवार रवि कुमार


रज़ा सिद्दीकी
गया ( संज्ञान न्यूज ) गया नगर निगम के उपमहापौर उम्मीदवार रवि कुमार उर्फ गुड्डू बरनवाल जी ने गया नगर से प्रतिभाशाली विद्यार्थी को प्रत्येक वर्ष गया नगर निगम के द्वारा एग्जाम लिया जाएगा जो बच्चे 65% अंक लाए उन्हें कॉपी कलम किताब की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी जो बच्चे 50% अंक लाएंगे उन्हें कॉपी कलम किताब के साथ इवनिंग इंस्टिट्यूट में निशुल्क शिक्षा भी दी जाएगी सफाई टैक्स पर पुनः विचार किया जाएगा और भी ऐसे ही बहुत सारे गया नगर निगम से जुड़े महत्वकांक्षी को जमीन पर लाने का काम करेंगे रवि बरनवाल उर्फ गुड्डू बरनवाल जी ने कहा की केंद्र और बिहार सरकार द्वारा चल रहे शहरी विकास योजनाओं को धरातल पर लाएंगे उन्होंने कहा हैं कि समाज सेवा में कोई चूक न हो इसके लिए तत्पर भी रहेंगे |

