एसडीएम नवीन चन्द्र ने गौशालाओं का किया निरीक्षण,दिए जरूरी दिशा निर्देश

मलिहाबाद संवाददाता

प्रदेश सरकार द्वारा संचालित गौशालाओं पर व्यवस्थाओं का एसडीएम नवीन चंद्र ने अपने मातहतों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने ग्राम प्रधान,सचिव,डॉक्टर सहित अन्य जिम्मेदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
मलिहाबाद क्षेत्र की दौलतपुर और दिलावरनगर ग्राम पंचायत में संचालित गौशालाओं का शुक्रवार को एसडीएम निरीक्षण करने पहुंचे। दिलावरनगर गौशाला पर छाया पानी और चारे की व्यवस्था ठीक-ठाक दिखी।

साथ ही उन्होंने हरियाली बढ़ाने के उद्देश्यों को लेकर गौशाला परिसर में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। वही दौलतपुर गौशाला पहुंच कर वहां की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए ग्राम प्रधान को बेसहारा जानवरों को कड़ी धूप से बचाने के लिए जरूरी निर्देश देने के साथ ही पशु चिकित्सक को एक निश्चित अंतराल पर जानवरों की देखभाल करते रहने के लिए निर्देशित किया। एसडीम नवीन चंद्र ने बताया कि मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संचालित सभी गौशालाओं पर अभियान चलाकर सघन वृक्षारोपण किया जाएगा,जिससे आने वाले समय में टीन शेड के अलावा जानवर पेड़ों की छाया में भी बैठ सकें। साथ ही सभी गौशालाओं को निर्देशित किया गया है कि किसी भी सूरत में बेसहारा जानवरों के इंतजाम में हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: