नगर पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू

संजीत कुमार पटेल

नबीनगर(संज्ञान दृष्टि)। नगर पंचायत आम निर्वाचन 2022 को लेकर मतदाता सूची बिखंडन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने नगर पंचायत के बीएलओ के साथ बैठक किए।बैठक में बीएलओ,विकास मित्र,और पंचायत सचिव संयुक्त रूप से मतदाता सूची का विखंडन करेगे।जिसमे सुपरवाइजर भी प्रतिनिक्ति किए गए हैं।नगर पंचायत में कुल 14वार्ड है जिसका 19मतदान केन्द्र बनाया गया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: