कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा।

कपिल चौरसिया
आगरा (संज्ञान न्यूज़) स्टेशन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय श्री विवेक संगल, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, आगरा महोदय के दिशा निर्देशों में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा श्री नवीन कुमार के द्वारा वैवाहिक एवं दांपत्य प्रार्थना पत्रों की सुनवाई गठित पीठ के द्वारा की जा रही थी। जिसमें की 3 वैवाहिक एवं दांपत्य प्रार्थना पत्रों की सुलह वार्ता परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री रामनरेश मौर्य एवं श्री राजेंद्र कुमार सैनी, मध्यस्थ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के द्वारा विगत कई तिथियों से सुलह वार्ता कराई जा रही थी।

जिसमें तीन प्रार्थना पत्रों में आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। साथ ही तीनों दांपत्यों को भविष्य में लड़ाई झगड़ा ना करने को कहा गया। साथ ही सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा श्री नवीन कुमार के द्वारा यह भी बताया गया कि समझौता वार्ता में किसी भी पक्ष की हार या जीत नहीं होती है इसमें दोनों ही पक्ष की जीत होती है। इसके अतिरिक्त सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा श्री नवीन कुमार द्वारा। बताया गया कि दिनांक 14 मई 2022 को दीवानी न्यायालय परिसर एवं तहसील परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आप अपने वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर करा सकते हैं, साथ ही यह भी बताया गया कि जिन व्यक्तियों के यातायात चालान हुए हैं वह अपने चलानो का निस्तारण घर बैठे ही ई कोर्ट ऐप के माध्यम से ई पेमेंट कर निस्तारित करा सकता है।