गया जदयू परिवार की ओर से कार्यकर्ताओं ने ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया

रज़ा सिद्दीकी
गया ( संज्ञान न्यूज ) ईद के शुभ अवसर पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष शहजाद शाह जी के घर पर जाकर ईद की बधाई शुभकामनाएं देते हुए विनोद यादव जिला महासचिव जनता दल यू गया साथ में पूर्व प्रवक्ता श्रीकांत प्रसाद मितांब्रम लोहड़े जिला सचिव दर्जनों नेताओं ने ईद की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए जदयू परिवार गया की ओर से।
