थाना शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत डिवीजन चौकी क्षेत्र के रूई की मंडी बाजार में भाजयुमो नेता भाजपा ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत व उनके साथी के साथ विशेष समुदाय के लोगों ने की मारपीट

कपिल चौरसिया
आगरा (संज्ञान दृष्टि) विशेष समुदाय के 2 लोगों को पुलिस ने लिया अपनी हिरासत में lगौरव राजावत का कहना है की विशेष समुदाय के दोनों लोगों ने मुझे मारने के लिए अपने और साथियों को भी बुलाया था क्षेत्रीय बाजार में मौजूद लोगों ने बचाई गौरव राजावत की जान ।

गौरव राजावत के मुताबिक पुलिस के सामने भी शहजाद और सोहेल ने गौरव व् उसके साथी के साथ की मारपीट । विशेष समुदाय के शहजाद और सोहेल की सिफारिश करने पहुंचे थाने किन्नर समाज के लोग।
गौरव राजावत के मुताबिक पूर्व में भी विशेष समुदाय के लोगों कर चुके हैं हमला ।पूर्व में भी गौरव राजावत द्वारा उच्च अधिकारियों से अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए कई अधिकारियों से कर चुके हैं मांग ।