मजदूर दिवस पर डॉ विनोद कुमार अंबेडकर पार्क साफ सफाई में बताया हाथ

रज़ा सिद्दीकी
गया (संज्ञान न्यूज) मजदूर दिवस शब्द सुनकर मेरे मन में अजीब सा प्रश्न उठ रहा है। आज मजदूर दिवस है और सभी कार्यालय बंद है सब लोग अपने घरों में आराम कर रहे हैं। लेकिन जिनके नाम पर मजदूर दिवस की छुट्टी मिली है वह आज भी सुबह से लेकर अपने-अपने क्षेत्र में बेचारा काम कर रहा है। मैं भी एक मजदूर हूं।

मुझे लगा कि आज आराम नहीं करनी चाहिए तो मैं अपने साथी रणवीर पासवान के साथ अंबेडकर पार्क मे जाकर लगभग 3 घंटे मेहनत कर पार्क को साफ सफाई किया। मुझे लगा की संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर साहब ने मजदूरों के लिए कई सुविधा संविधान में लिखे हैं। लेकिन आज भी बेचारा मजदूर बेचारा ही बनकर रह गया है। मुझे उम्मीद है यहीं से शिक्षा रूपी दीपक सभी मजदूरों के घरों में जलेगा और आने वाले समय में मजदूर दिवस की परिकल्पना जरूर बदलेगी
डॉ विनोद कुमार
प्रधानाध्यापक सह मीडिया प्रभारी व जिला प्रवक्ता
अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ गया।


