महंगे पेट्रोल से जल्द मिलेगी निजात? Indian Oil ने लॉन्च किया सस्ता ईंधन

Indian Oil- IOCL M15 Petrol: पेट्रोल की बढ़ती कीमत से जनता को राहत देने के लिए इंडियन ऑयल ने मेथनॉल का मिश्रण ‘M15’ लॉन्च किया है। इस पेट्रोल से जनता को बढ़ती कीमत से राहत मिल सकती है। फिलहाल इस पेट्रोल को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया गया है।

IOCL M15 Petrol पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) ने एक नए तरह का पेट्रोल बाजार में उतारा है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किए गए नए प्रकार के पेट्रोल से तेल की कीमतों में कमी आ सकती है। असम के तिनसुकिया जिले में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर 15 प्रतिशत मेथनॉल घोल के साथ पेट्रोल ‘एम15’ लॉन्च किया जा रहा है।

Indian Oil- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने शनिवार को नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत और आईओसी अध्यक्ष एसएम वैद्य की मौजूदगी में ‘एम15’ पेट्रोल जारी किया। तेली ने कहा कि मेथनॉल के मिश्रण से ईंधन की बढ़ती कीमतों से राहत मिलेगी। कीमतों में कमी से आम आदमी को काफी राहत मिलेगी।

इंडियनऑयल का इसे आत्मनिर्भर बनाने का कदम उन्होंने कहा, “एम15 (एम15 पेट्रोल) की पायलट रिलीज ईंधन के मामले में आत्मनिर्भर होने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आयात का बोझ भी कम होगा।” एक आधिकारिक बयान में मंत्री के हवाले से कहा गया है कि इंडियनऑयल भारत को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह कदम उठा रहा है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: