माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट ने जाना बोर्ड कापियों का मूल्याकंन कर रहे शिक्षकों की समस्याओ को

मुकेश शर्मा

रायबरेली( संज्ञान न्यूज़) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट जिला इकाई रायबरेली ने माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे जनपद के शिक्षकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना।
संगठन के मंडल अध्यक्ष राम मोहन सिंह एवं जिला अध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ला के नेतृत्व में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने चारों मूल्यांकन केंद्रों का दौरा किया।
सबसे पहले राजकीय इंटर कॉलेज उसके बाद महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, राजर्षि रामपाल सिंह वैदिक इंटर कॉलेज एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के शिक्षकों से भेंट मुलाकात की। उनकी समस्याएं सुनीं।

संगठन के शिक्षक नेताओं ने यूपी बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के साथ बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन को सकुशल संपन्न कराने के लिए आभार व्यक्त किया। चारों मूल्यांकन केंद्रों के भ्रमण के दौरान जिला मंत्री सोमेश सिंह, जिला कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र, जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी सुनील दत्त, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर त्रिवेदी, सदस्य राज्य परिषद शत्रुघ्न सिंह परिहार, संयुक्त मंत्री शिवेंद्र सिंह, सरोज अनिल कुमार, सभाजीत यादव, महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता पांडेय आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: