2 साल पढ़ी गई ऐनी के ईदगाह में ईद की नमाज़


रिपोर्ट मो० शीबू


कैसरगंज (संज्ञान न्यूज़) तस्वीर तहसील कैसरगंज से सटे ग्राम ऐनी की है पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते 2 साल से ईद की नमाज़ नही पढ़ी गई तीसरे साल मतलब आज ईद की नमाज़ पढ़ने का मौका मिला तो लोगों के चहरे खिल गए हजारों की तादाद में लोग अपने घरों से निकल कर ईदगाह ऐनी में इकट्ठा हुए ईद की नमाज़ अदा की और मुल्क के लिए दुआ भी की लोगों ने एक दूसरे के गले मिल कर लोगों को ईद मुबारक कहा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: