गला रेत कर बेटी की हत्या,क्या कर ही सकता है वह पिता जिसकी बेटी के कदम गए हो बहक

मुकेश शर्मा
रायबरेली (संज्ञान न्यूज़ )जब बेटी एक कदम बह जाएंगे तो एक लाचार का क्या कर सकता है कुछ ऐसा ही आज रायबरेली जिले में देखने को मिला जहां अपनी बेटी को गलत रास्ते और प्रेम में बहक जाने पर पिता ने बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी । मामला गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के कुर्मियामउ गांव में एक बाप ने कथित तौर पर अपनी 18 वर्षीय बेटी का गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद
पूरे गांव में सनसनी फैल गई ग्रामीणों की सूचना पर
पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया हैं।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, आरोपी विजय ने इसे
बड़ी शातिराना ढंग से पूरी घटना को अंजाम दिया।
मृतका की मां के बयान पर गुरबक्शगंज थाने की
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस ने बताया कि, पीड़िता का गांव के ही एक युवक
से प्रेम संबंध थे। उन्होंने बताया कि, उसके पिता
इस प्रेम सबंध से परेशान थे।जिस वजह से उसके
पिता उससे नाराज था। प्रेम संबंधों के कारण उसने
अपनी पुत्री की गला रेत कर हत्या कर दी ,फिलहाल
हत्यारे पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
है।