अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का आमस में हुआ भव्य स्वागत

रज़ा सिद्दीकी

गया आमस (संज्ञान न्यूज) बिहार सरकार में अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री जमा खान का आमस प्रखंड के हमजापुर गांव में शनिवार की दोपहर भव्य स्वागत किया गया आमस प्रखंड के प्रखंड प्रमुख लड्डन खान के आवास पर मंत्री जमा खान पहुंचे जहां समर्थकों ने फुल व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मंत्री ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि आदरणीय नीतीश कुमार की सरकार में पूरे बिहार में विकास की गंगा बह रही है। शिक्षा, बिजली एवं सड़क का कार्य चल रहा है उसे भी शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा की शेरघाटी अनुमंडल के हमजापुर में स्थित हजरत कमर अली सुल्तान एवं शेरघाटी शहर का ऐतिहासिक मंदिर दुल्हन मंदिर के विकास हेतु पुरातत्व विभाग को अवगत कराया गया है जिसे शीघ्र ही निर्माण कराया जाएगा एवं शेरघाटी शहर में मीडिया कर्मियों के लिए प्रेस क्लब का भी निर्माण कराया जाएगा।

स्वागत करने वालों में आमस प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, जदयू नेता एलेग्जेंडर खान, मुन्ना खान, समाजसेवी खुर्रम खान, मंजर इमाम, हसनैन खान, कैफुलवरा, अंजुमन तरक्की उर्दू बिहार शाखा शेरघाटी के उपाध्यक्ष हाजी ज़हीर अनवर और सचिव मोo अली ने भी अल्पसंख्यक मंत्री जमां खान को अंगवस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर उक्त लोगों ने उर्दू अनुवादक की बहाली से संबंधित भी मंत्री से बातें की.

Leave a Reply

%d bloggers like this: