आजादी का अमृत महोत्सव : बीएसए ने ओदराहना से राष्ट्रगान गायन कार्यक्रम का किया शुभारंभ

खीरी में परिषदीय विद्यालयों में गूंजा टैगोर जयंती पर राष्ट्रगान-राष्ट्रगीत, बना रिकॉर्ड

प्रांजल श्रीवास्तव

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़)। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत शनिवार को खीरी के 3106 परिषदीय विद्यालयों में गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर जयंती पर राष्ट्रगान-राष्ट्रगीत गायन कार्यक्रम हुआ।

बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने तहसील व विकास क्षेत्र फूलबेहड़ के संविलियन विद्यालय ओदराहना से राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह सामूहिक गायन कार्यक्रम जनपद के सभी 3106 परिषदीय विद्यालयों, 16 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों,18 सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में हुआ, जिसमें जनपद के लगभग 11009 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

बीएसए ने संविलियन विद्यालय ओदराहना के सभी बच्चों व स्टाफ संग गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए राष्ट्रगान-राष्ट्रगीत गायन किया। उन्होंने बच्चों को अमृत महोत्सव कार्यक्रम के महत्व, आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताते हुए गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। “आजादी का अमृत महोत्सव” भारत की आजादी की 75वां वर्ष मनाने के उपलक्ष्य में पूरे देश में मनाया जा रहा। इस महोत्सव के तहत जन भागीदारी बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे, उसी श्रंखला में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।बच्चों से देश-प्रदेश की जानकारी विषयक प्रश्न पूछे। बच्चों ने सभी प्रश्नों के उत्तर दिए। बीएसए ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के गुर सिखाए। कार्यक्रम में सभी बच्चे यूनिफॉर्म में प्रतिभाग किए।

कार्यक्रम में एआरपी अमित शुक्ला, एआरपी कामनाथ चौधरी, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अन्नपूर्णा , समस्त स्टाफ, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों के लगभग तीन लाख से अधिक बच्चों ने एक साथ प्रतिभाग किया, जोकि अपने आप में ऐतिहासिक रिकॉर्ड है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: