ओडीओपी : अभ्यर्थियों के चयन के लिए चन्दनचौकी में साक्षात्कार 10 मई को : संजय


शिवम वर्मा,धर्मेश शुक्ला
लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़)। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र संजय सिंह ने बताया कि शासनादेश के अनुपालन में उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उप्र (ओडीओपी प्रकोष्ठ) उप्र, निर्यात भवन, लखनऊ द्वारा एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत दक्षता-कौशल विकास/उद्यमिता विकास प्रशिक्षण व टूलकिट वितरण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण सम्बन्धी प्रशिक्षण योजना संचालित है।
योजनान्तर्गत गुड उत्पाद एवं जनजातीय शिल्प (थारू क्राफ्ट) से सम्बन्धित 10 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन बेबसाइट http://www.diupmsme पर 02 मई तक आमंत्रित किये गये थे, जिसके दृष्टिगत योजनान्तर्गत जनपद हेतु चिन्हित उत्पाद जनजातीय शिल्प (थारू क्राफ्ट) से सम्बन्धित सामान्य तकनीकी प्रशिक्षण, क्राफ्ट की बेसिक एडवान्स टेªनिंग, प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण हेतु अभ्यर्थियों के चयन हेतु साक्षात्कार 10 मई को पूर्वान्ह 11 बजे थारू क्राफ्ट सकेन्द्रित, चन्दनचौकी, पलिया में आयोजित किया जा रहा। उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि नियत स्थान पर स-समय चयन समिति की नियत बैठक में प्रतिभाग करें।


विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना : चयन समिति 09 मई को लेगी साक्षात्कार
उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र संजय सिंह ने बताया कि पारम्परिक कारीगर बढई, नाई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, टोकरी बुनकर, राजमिस्त्री से सम्बन्धित हस्तशिल्पियों के आजीविका के साधनों के सुदृढीकरण हेतु उप्र सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न ट्रेडों में प्राप्त ऑनलाईन आवेदन पत्रों के सापेक्ष अभ्यर्थियों के चयन हेतु उनकी अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा 09 मई को यथा टेªड, नाई, एवं राजमिस्त्री से सम्बन्धित साक्षात्कार का आयोजन समय 11 बजे से अपरान्ह एक बजे तक एवं दो बजे अपरान्ह से चार बजे तक समयानुसार कार्यालय, जिला उद्योग एवम् उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में किया गया। उक्त ट्रेडों से सम्बन्धित उपरोक्तानुसार निश्चित तिथि, समय एवम् स्थान पर अपने मूल प्रपत्रों के साथ प्रस्तावित साक्षात्कार में प्रतिभाग करें।