डीएम की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

शिकायतों का गुणवत्तापरक, समयबद्ध निस्तारण करें अफसर : डीएम

मनोज वर्मा

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़) : शनिवार को तहसील निघासन के सभागार में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ।

डीएम ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्तापरक, समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनकर उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अफसरो को निर्देशित किया। जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। भूमि संबंधी मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर गुणवत्तापरक निस्तारण करें। डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस की पंजिका का अवलोकन कर गत संपूर्ण समाधान दिवसो में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण पर शिकायतकर्ताओ से फोन पर फीडबैक प्राप्त किया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 215 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये, जिसमें 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 113, पुलिस 48, विकास 16, आपूर्ति 15, स्वास्थ्य 04, नगर पंचायत 03, गन्ना, शिक्षा, समाज कल्याण, बाल विकास, वन एवं मंडी की एक-एक, विद्युत, जल निगम, बैंक पीडब्ल्यूडी व कृषि की दो-दो शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। जिन्हें पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया गया।

इनकी रही मौजूदगी :
संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, पीडी केके पांडेय, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, डीएसओ विजय प्रताप सिंह, डीपीओ संजय निगम, सुनील कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम श्रद्धा सिंह, क्षेत्राधिकारी निघासन सुबोध कुमार जायसवाल, तहसीलदार भीमसेन सहित ज़िला व तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई, सेम बच्चों को डीएम ने दी पोषण पोटली
संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह के संग सेम श्रेणी के बच्चे दिव्यांश, महिमा, सृष्टि, हस्सान, एहसान, करीना व इमरान को पोषण पोटली एवं गर्भवती महिला कोमल शर्मा सरस्वती व निशा को पुष्टाहार किट देकर गोदभराई संस्कार किया। इस दौरान एसडीएम श्रद्धा सिंह, डीपीओ सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

निघासन के तीन दिव्यांगों को मिली ट्राई साइकिल की सौगात
तहसील निघासन के दो पुरुष एवं एक महिला दिव्यांग को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने मिलकर ट्राई साइकिल की सौगात दी। इस दौरान डीएम ने दिव्यांग जनों का माल्यार्पण एवं फल देकर ट्राई साइकिल प्रदान की। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से यह ट्राई साइकिल प्रदान की गई है ताकि आने जाने में कोई असुविधा ना हो। इस दौरान उपजिलाधिकारी श्रद्धा सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वीरपाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

%d bloggers like this: