पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर, निघासन पुलिस की शह पर धारा 302 का अपराधी खुलेआम घूम रहा है।

संज्ञान न्यूज़ टीम
लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़ )उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के कोतवाली निघासन क्षेत्र में धारा 302 का अपराधी नामजद अभियुक्त प्रधान प्रतिनिधि रहीश पुत्र शराफत अली के हौसले बुलंद हैं और दबंगई चरम सीमा पर देखने को मिली है आपको बताते चलें कि निघासन कोतवाली क्षेत्र के केदारी पुरवा का पूरा मामला है। पीड़िता रहमत जहां पत्नी मासूम अली ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि दिनांक 22/02/2022 को मेरे पति मासूम अली अपनी बहन आसरून से मिलने आये थे तभी विपक्षीगण वहां पहले से ही घात लगाए बैठे हुए थे तथा नसीम व मुनीर पुत्रगण मुस्ताक, और मुस्ताक पुत्र मजीद निवासीगण केदारी पुरवा थाना निघासन तथा रहीस (प्रधान प्रतिनिधि) पुत्र सराफत अली निवासी ग्राम पंचायत दुलही थाना निघासन जनपद खीरी आदि लोगों ने मिलकर मेरे पति मासूम अली को तमंचे की नोक पर और बांका से बुरी तरह से खांद कर व सीने में गोली मारकर हत्या कर दिया।

पीड़िता ने उपरोक्त चारों अपराधियों के विरुद्ध थाना निघासन पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन पुलिस ने तीन अभियुक्तों को पकड़ कर जेल भेज दिया था तो वहीं रहीस अली पुत्र सराफत अली को पकड़ने में नाकाम रही। जबकि सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि रहीस पुत्र सराफत अली के विरुद्ध लूट चोरी डकैती हत्या एवं जघन्य अपराधों जैसे गैंगस्टर के लगभग एक दर्जन मुकदमा दर्ज हैं। आखिर दबंग अपराधी रहीस अली पर कब चलेगा योगी बाबा का कानूनी बुलडोजर? पुलिस से साठगांठ करके खुलेआम घूम रहा है धारा 302 का नामजद अपराधी और पीड़िता को आए दिन जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। आपको बताते चलें कि महिला आयोग लखनऊ उत्तर प्रदेश और भारतीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल अपराधी रहीस अली को गिरफ्तारी हेतु शासन व प्रशासन से पत्राचार भी करेगा और साथ ही साथ पीड़िता को उचित न्याय भी दिलाया जायेगा।